कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए पुरातत्व विभाग ने आगरा में ताजमहल सहित सभी स्मारकों के बाहर स्थित टिकट खिड़कियां बंद कर दिया है। अब पर्यटक ऑनलाइन ही टिकट बुक कर सकेंगे।


आगरा (आईएएनएस / एएनआई)। कोरोना के बढ़ते मामलों को यूपी के आगरा में भी अलर्टनेस बढ़ा दी गई है। ताजमहल की यात्रा के लिए टिकट खिड़कियां बंद कर दी गई हैं। ऐसे में अब आगंतुक स्मारक की यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी है। हालांकि ताजमहल के अंदर मुख्य गुंबद के नीचे चमेली के फर्श पर काउंटर 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदने के लिए चालू रहेगा। अब सभी स्मारकों पर टिकट खिड़कियां बंद होने से पर्यटक ऑनलाइन ही टिकट बुक कर सकेंगे। एएसआई आगरा में ताजमहल के साथ आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, एत्मौद्दौला, मेहताब बाग, रामबाग और मरियम के मकबरे में टिकट बेचता है।पर्यटक कोविड प्रोटोकाॅल का कर रहे थे उल्लंघन
कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए, एएसआई ने उल्लंघनों को देखते हुए काउंटरों को बंद कर दिया है क्योंकि टिकट खिड़कियों के बाहर एक बड़ी भीड़ एकत्र हो रही थी। इसके साथ ही पर्यटक न तो मास्क पहन रहे थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 27 नवंबर से ताजमहल और 1 दिसंबर से अन्य स्मारकों पर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए टिकट काउंटरों को फिर से शुरू किया था। इससे ग्रामीण भारत से आने वाले लोगों और जिनके पास स्मार्टफोन नहीं था, उनके लिए यह आसान हो गया था।

Posted By: Shweta Mishra