मानुषी छिल्लर ने एक पहल से जुड़ने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने यूनिसेफ से हाथ भी मिलाया है। वो चाहती हैं कि महिलाओं को पीरियड्स के बारे में सही जानकारी दी जा सके।

मुंबई (आईएएनएस)। पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ हाथ मिलाया है क्योंकि उनका कहना है कि अभी भी चुप्पी और गलत सूचना है। गुरुवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मानुषी स्वच्छता बनाए रखने, पर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं को देने और महिला स्वच्छता उत्पादों की पहुंच के दायरे के बारे में सभी जानकारी के साथ लड़कियों को शिक्षित करने की आवश्यकता को बढ़ावा देगी।

View this post on InstagramEvery young girl has the right to accurate information about her body. Without the right information, girls often don&यt know how to safely manage their period. It&यs time to break the silence. I am calling all girls, boys, women and men to take the #RedDotChallenge with me. Because Menstruation Matters. @unicefindia

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on May 27, 2020 at 10:42pm PDT

मानुषी ने कहा हर लड़की को अपने शरीर के बारे में सटीक जानकारी होनी चाहिए

रेडी डॉट चैलेंज नामक यूनिसेफ की वैश्विक पहल में हिस्सा लेने वाली मानुषी ने कहा, 'माहवारी अभी भी एक टैबू है और हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि हमारे देश के हर कोने में हर लड़की, हर महिला सुरक्षित है।' बता दें कि मानुषी प्रोजेक्ट शक्ति नामक मासिक धर्म स्वच्छता की पहल कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि हर लड़की को अपने शरीर के बारे में सटीक जानकारी का अधिकार है। सही जानकारी के बिना लड़कियों को अक्सर पता नहीं होता है कि वो अपने पीरियड्स को कैसे मैनेज करें।

इसके बारे में सही सूचना मिल सके इसलिए यूनिसेफ से मिलाया हाथ

मानुषी ने आगे कहा, 'हम सभी को इस पर जागरूकता बढ़ाने के लिए योगदान देने की आवश्यकता है। मुझे इसके लिए यूनिसेफ के साथ जुड़ने पर गर्व है और सम्मानित भी महसूस कर रही हूं। इसका उद्देश्य गलत सूचनाओं को दूर करना और इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाना है।' मालूम हो मानुषी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Posted By: Vandana Sharma