उत्तर प्रदेश में बुधवार को कई इलाकों में बारिश के आसार बने हैं। झांसी समेत कई स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान बारिश-गरज और बिजली गिरने की संभावना है।


लखनऊ (एएनआई)। देश में इन दिनों माैसम काफी तेजी से बदल रहा है। इसका असर उत्तर प्रदेश में भी दिख रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि ललितपुर और झांसी सहित उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के चुरक में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, 18 से 20 नवंबर तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बिखरी हुई बारिश / बर्फ को अलग करने की संभावना है। भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार
वहीं वेदरएजेंसी स्काईमेट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के बाद अब उत्तर-पूर्वी मॉनसून के आगमन के लिए स्थितियां अनुकूल बनेंगी और जल्द ही इस मिनी मॉनसून से दक्षिणी भारत के राज्यों में बारिश में वृद्धि देखने को मिलेगी। बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों पर उत्तर-पूर्वी मॉनसून सक्रिय रहा। तमिलनाडु और केरल के विभिन्न शहरों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। अधिक वर्षा वाले 10 शहरों की सूची में सबसे ऊपर रहा केरल का अलपुझा, जहां 97 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Posted By: Shweta Mishra