उम्मीद

बाजार में उछाल की संभावना लेकर आया त्योहार

रियल एस्टेट में ईद पर आए कई ऑफर

- ग्राहकों को लुभाने के लिए बिल्डर्स कर रहे घोषणाएं

मेरठ। रमजान के महीने की सबसे खास सौगात यानी जश्न का दिन ईद का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। पर्व को देखते हुए बाजार में भी रौनक आ गई है। नोटबंदी के बाद धड़ाम हुए रियल इस्टेट मार्केट में भी ईद के साथ ही उछाल आने की पूरी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। बिल्डर्स भी इस मौके को कैश कराने के लिए कई आकर्षक ऑफर अपने ग्राहकों को दे रहे हैं।

इंटीरियर डिजाइनर कर रहे तैयार

ईद को देखते हुए कई बिल्डर्स अपने यहां ग्राहकों की पसंद को देखते हुए इंटीरियर डिजाइनिंग तैयार करवा रहे हैं। इसके लिए वह बकायदा कस्टमर्स से उसकी च्वाइस के अनुसार पेंट, वॉलपेपर, सीलिंग आदि प्लान कर रहे हैं।

वुडन वर्क का ऑफर

रियल इस्टेट बाजार में ग्राहकों के लिए होम डेकोरेशन के साथ कंपलीट वुडन वर्क का आप्शन भी दिया जा रहा है। बिल्डर्स कस्टमर्स को फ्लैट बुकिंग पर कंपलीट वुडन वर्क दे रहे हैं। बिल्डर्स का मानना है कि निर्माण के दौरान बुकिंग होने पर कस्टमर्स को उनकी पंसद का वुडन वर्क करवाकर देने से ग्राहकों को बाद की प्राब्लम्स से जूझना नहीं पड़ता है।

फर्नीचर की टेंशन खत्म

कस्टमर्स को लुभाने के लिए बिल्डर्स मकान के साथ ही फुल फर्नीचर भी तैयार करवा रहे हैं। बिल्डर्स का कहना है कि कि मकान मालिक की फर्नीचर की टेंशन खत्म हो जाती है ।

दे रहे हैं डिस्काउंट

रमजान के महीने में बिल्डर्स व कोलोनाइजर्स प्रोपर्टी पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रहे हैं। बाजार में 25 हजार से लेकर एक लाख तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

---------

इनका है कहना

हमारा प्रोजेक्ट ऑनगोइंग है। इसमें हम कस्टमर्स की च्वॉइस का ध्यान रखते हुए इसे तैयार करवा रहे हैं।

महिंदर गुप्ता, सेल्स हेड, अब्दुल्ला रेजीडेंसी सोसाइटी

--------

फैस्टिव सीजन है तो हमने कस्टमर्स के लिए कई आकर्षक ऑफर रखे हैं। टू, थ्री बीएचके फ्लैट्स पर भी कई स्कीम जारी की हैं।

सतेंद्र, रॉयल पार्क, एनएच 58

ईद हमारा साल भर का सबसे पवित्र दिन होता है। इस मौके पर हम नया काम भी करते हैं। ईद के आसपास घर लेने की तैयारी है।

नईम

----------

रमजान का पूरा महीना की बेहद पाक होता है। जो भी नयी योजनाएं होती हैं जैसे मकान, गाड़ी, दुकान कुछ भी लेना अच्छा होता है।

हाजी इलियास

-----------

रमजान के हमारे यहां बहुत मायने हैं। इस पूरे महीने को हम पाक मानते हैं। बाजार की पूरी रौनक होती है। नये प्रोजेक्टस भी रमजान में शुरु करते हैं।

हसन सैफी

Posted By: Inextlive