- मंदिर की भीड़ में अपनों से बिछड़े कई लोग, कई लोगों का गुम हुआ सामान

- औसतन हर दूसरे मिनट अपनों का पता पूछने आते रहे लोग

Meerut : औघड़नाथ मंदिर में लाखों की संख्या में लोग भगवान आशुतोष के दर्शन के लिए पहुंचे। भीड़ के चलते लोग अपनों से बिछड़ गए। वहीं कई लोगों के सामान भी चोरी हो गया।

खोया पाया में लगी रही भीड़

औघड़नाथ मंदिर समिति की ओर से लगाया गया 'खोया-पाया' काउंटर पर लोगों की भीड़ सुबह से लगनी शुरू हो गई थी। कभी कोई अपने बच्चों के बारे में अनाउंस कराने के लिए आ रहा था। पूरे दिन और शाम को औसतन हर दूसरे मिनट में एक आदमी अपनों के बारे में पूछने के लिए आ रहा था। मंदिर समिति के पदाधिकारियों अनुसार ऐसे लोगों की गिनती कर पाना काफी मुश्किल है।

कई लोगों का गुम सामान

वहीं कई लोगों का सामान भी चोरी हो गया। खोया पाया काउंटर के अनुसार एक आरएएफ के जवान का पर्स गिर गया। लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला। वहीं एक महिला के किसी ने कुंडल चोरी कर लिए। जिसे कार्रवाई के लिए पुलिस थाने में लेकर चली गई। काउंटर के अनुसार खोया पाया में आने कुल लोगों में से पांच फीसदी ने अपने सामान चोरी होने या गुम होने की जानकारी दी।

मैं अपने दोस्त को तलाश कर रहा हूं। नहीं मिला तो केंद्र में अनाउंसमेंट कराने के लिए आया हूं।

- संदीप सक्सेना, माधवपुरम

काफी देर से मेरा दोस्त नहीं मिल रहा है। लगता भीड़ में कहीं गुम हो गया है। केंद्र में अनाउंस कराया है मिल जाएगा।

- लवी कुमार, रोहटा रोड

मेरा छोटा भाई भीड़ में मुझसे बिछड़ गया है। काफी देर से ढूढ़ रहा हूं। लेकिन मिल नहीं रहा। अनाउंसमेंट भी करा दिया है।

- उत्कर्ष, हाईडिल कॉलोनी

मैं और मेरे हसबैंड एक साथ मंदिर आए थे, लेकिन अभी तक नहीं मिले हैं। मैंने काफी देर से अनाउंसमेंट भी करा दिया है, लेकिन नहीं मिल रहे हैं।

- रीमा, कासमपुर

Posted By: Inextlive