62.22 एमएम बारिश हुई है पिछले 24 घंटे में

-लगातार पेड़ गिरने से बाधित हो रहा है यातायात, परेशान है जनता

ALLAHABAD: शहर में हो रही तेज बारिश ने पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। शहर की तमाम सड़कों पर पेड़ों के गिरने की घटनाएं ब़ढ़ती जा रही हैं। गनीमत है अभी तक किसी जान या माल की हानि की सूचना नही मिली है। बता दें कि शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 62.2 मिमी बारिश हुई, जिसके चलते जगह-जगह पेड़ गिर गए। इनमें लक्ष्मी टाकीज रोड और तेलियरगंज के संगम वाटिका में पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा।

देखना पड़ा दूसरा रास्ता

लोगों को सड़क से निकलने के लिए दूसरे मार्ग का सहारा लेना पड़ा। पेड़ को रोड से हटाने में वन विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसी तरह हीरा हलवाई के सामने बने रोटरी पार्क में लगे पेड़ के गिर जाने से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि पिछले दस दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते दर्जनों पेड़ अलग अलग एरिया में धाराशायी हुए हैं।

Posted By: Inextlive