- पुलिस ने सभी पर्चा को किया जब्त

PATNA/ BEGUSARAI : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक साथ कई जगहों पर नक्सलियों द्वारा चस्पाए गये धमकी भरे पर्चे को देखा। लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष मो। इरशाद आलम ने पर्चों को दीवार व पोल से हटाकर पुलिस ने सभी पर्चे को जब्त कर लिया। नक्सलियों ने पर्चे में बीहट निवासी स्व। जयजयराम सिंह की विवादित जमीन के मामले को अविलंब सुलझाने की धमकी दी है। पर्चे में रजौड़ा निवासी पप्पू सिंह, मनोज सिंह, वशिष्ठ सिंह, सुशील सिंह, पवन सिंह वगैरह को धमकी देते हुए कहा है कि उक्त जमीन के विवाद को क्0 दिन के अंदर समाप्त करें। अन्यथा संगठन की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पर्चा गंगा-गंडक एरिया कमेटी भाकपा माओवादी के द्वारा जारी की गई है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पर्चे को सीज कर लिया गया है। मामला जमीन विवाद से संबंधित है। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive