Allahabad: मैराथन में दौड़ तो कई सूरमा रहे थे. कोई जीत की हैट्रिक लगा चुका था तो कोई दुबारा मैदान मारने की फिराक में था. लेकिन इनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए जीत की पताका नए हाथों ने फहराई. पहले प्रयास में जीत हासिल करने वाली ज्योति और सूरमाओं को धूल चटाने वाले रशपाल ने यह साबित कर दिया कि जो जीता वही सिकंदर होता है...


नवागंतुकों ने फहराई जीत की पताका
जो जीता वही सिंकदर। ट्यूज्डे को इंदिरा मैराथन में कुछ ऐसा ही हुआ। पूरी मैराथन में बढ़त बनाए हुए एलन सिंह फिनिशिंग लाइन पर पहुंचे-पहुंचे हार गए। बमुश्किल दो सौ मीटर पहले शानदार बढ़त लेते हुए रशपाल सिंह ने एलन सिंह को सेकंड पोजिशन पर धकेल दिया। एलन को अंदाजा ही नहीं लग पाया और एकाएक बिजली जैसी स्पीड के साथ आए रशपाल सिंह ने उन्हें पछाड़ 29 वीं प्राइजमनी इंदिरा मैराथन जीत ली। रशपाल एलन से 13 सेकंड पहले ही समाप्ति रेखा पर पहुंच गए। थर्ड पोजिशन पर अर्जुन राम रहे है। वहीं वीमेन कैटेगरी में महाराष्ट्र की ज्योति शंकर राव विनर रहीं। सेकंड व थर्ड पोजिशन पर भदोही की ज्योति सिंह व आसनसोल की श्यामली सिंह ने जगह बनाई। वहीं लास्ट ईयर के इंदिरा मैराथन के विनर अरविंद ने बीच में ही रेस छोड़ दी. 

एनाउंसर भी खा गए धोखा
चेस्ट नंबर 702 यानी इलम सिंह ने इंदिरा मैराथन में शानदार शुरुआत की। लेकिन उनकी यह शुरुआत आखिरी चंद सेकंड पर लड़खड़ा गई। काफी आगे चल रहे एलन सिंह को चेस्ट नंबर 172 रशपाल सिंह ने एक झटके में सेकंड पोजिशन पर पहुंचा दिया। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में एनाउंसर्स भी धोखा खा गए और वह एलन सिंह का नाम ले गए। लेकिन जब देखा तो पाया कि विजेता रशपाल सिंह बन चुके थे। रशपाल सिंह ने 2 घंटे 21 मिनट और 15 सेकंड में 42.195 किमी की दूरी को तय किया था। वहीं सेकंड पोजिशन पर एलन सिंह ने 2 घंटे 21 मिनट और 28 सेकंड और थर्ड पोजिशन पर रहे अजुर्न राम ने दो घंटे 23 मिनट और 7 सेकंड में यह दूरी तय की। खास बात यह रही की इंदिरा मैराथन के पुरुष वर्ग में इस बार आर्मी ने सबका सूपड़ा साफ कर दिया.

प्रथम प्रयास में ही जगमगाई ज्योति
29 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में महिला वर्ग में ज्योति शंकर राव ने फस्र्ट एफर्ट में ही शानदार फर्राटा भरते हुए जीत हासिल की। ज्योति शंकर ने 3 घंटे 7 मिनट 25 सेकंड में फिनिशिंग लाइन टच किया। वहीं सेकंड पोजिशन पर रही भदोही की ज्योति सिंह ने 3 घंटे 9 मिनट में व थर्ड पोजिशन पर आसनसोल की श्यामली सिंह ने 3 घंटे 13 मिनट और 42 सेकंड में दूरी पूरी की। लास्ट ईयर की विनर ज्योति सिंह को दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा है। ज्योति ने लास्ट टाइम 3 घंटे 10 मिनट 57 सेकंड लगाए थे, जबकि इस बार उन्होंने यह दूरी 3 घंटे 9 मिनट 24 सेकंड में दूरी तय की.


सूर्योदय से सूर्यास्त तक सिर्फ उत्साह
29 वीं भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का मार्निंग में साढ़े छह बजे आगाज होना था, लेकिन उससे पहले ही भोर में हजारों की तादाद में मैराथन व क्रास कंट्री के धावक रेस प्वाइंट पर पहुंच चुके थे। भोर में तीन बजे से ही हजारों की संख्या में बच्चे, स्टूडेंट्स व सीनियर सिटीजन आंनद भवन पहुंच गए थे। सूरज की बढ़ती किरणों के साथ ही इंदिरा मैराथन का उत्साह चरम पर पहुंच रहा था। छह बजे तक विभिन्न कैटेगरी के करीब दस हजार धावक मैराथन व क्रास कंट्री के इंट्री प्वाइंट पर पहुंच चुके थे। यहां पर देशभर से आए दिग्गज धावकों का उत्साहवर्धन करने के सैकड़ों की तादाद में स्टूडेंट्स भी पहुंचे हुए थे। मैराथन का उत्साह चरम पर पहुंचने से पहले ही बच्चों ने स्केटिंग व गुब्बारा उड़ाकर यहां पर माहौल बना दिया था.

दिन में उत्साह, शाम को जश्न
सूर्योदय से शुरु हुआ इंदिरा मैराथन का उत्साह शाम तक जश्न में तब्दील हो चुका था। करीब 11 बजे तक सभी पार्टिसिपेंट्स मैराथन फाइनल कर चुके थे। जिसके बाद करीब चार घंटे का इंटरवल दिया गया था। बाद में शाम तीन बजे से इंदिरा मैराथन की क्लोजिंग सेरेमनी मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित की गई। जिसमें स्पोर्टस मिनिस्टर द्वारा विनर्स धावकों को ईनामी राशि दी गई। इस दौरान कल्चरल प्रोग्राम में गल्र्स ने शानदार समां बाधा। मैराथन में पुरुष व महिला वर्ग को मिलाकर छह लाख 62 हजार रुपए की प्राइजमनी दी गई। दोनों ही वर्ग के टॉप थ्री को 1 लाख 51 हजार, 80 हजार व 34 हजार तथा शेष सभी 11 को प्रोत्साहन राशि के तौर पर छह हजार रुपए का ईनाम दिया गया.

क्रास कंट्री में भी खूब दौड़े इलाहाबादी
देशभर से आए धावकों के उत्साहवर्धन में इलाहाबादियों ने कोई कोताही नहीं की। चार कैटेगरी की क्रास कंट्री में करीब आठ हजार से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स ने दौड़ लगाई। 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की चार किमी की क्रास कंट्री में फस्र्ट पोजिशन पर उमेश यादव, सेकंड पर अनुपम यादव तथा राजकुमार थर्ड पोजिशन पर रहे। 20 वर्ष आयु तक की चार किमी क्रास कंट्री में पूजा पटेल, सविता पाल व कविता पटेल क्रमश फस्र्ट, सेकंड व थर्ड पोजिशन पर रही है। 15 से 20 वर्ष आयु तक की आठ किमी क्रास कंट्री में रूप चंद्र पाल, अनिल यादव व आशीष क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। वरिष्ट खिलाड़ी की आठ किमी क्रास कंट्री में योगेंद्र प्रताप यादव, सभाजीत यादव व नरेंद्र कुमार ने फस्र्ट, सेकंड व थर्ड पोजिशन हासिल की। इनको क्रमश: 5 हजार, तीन हजार व दो हजार का कंसोलेशन प्राइज दिया गया. 

 

Posted By: Inextlive