इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने गुरुवार को प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बताते चलें ट्रेस्कोथिक ने करीब 26 साल तक क्रिकेट खेला।

कानपुर। इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने गुरुवार को अपना आखिरी प्रोफेशनल क्रिकेट मैच खेला। ट्रेस्कोथिक इंग्लैंड के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं हालांकि इस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2008 में ही संन्यास ले लिया था मगर वो फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट खेलते रहे। अब जब उनकी उम्र 43 साल हो गई तब ट्रेस्कोथिक ने प्रथम श्रेणी मैच को भी अलविदा कहने का मन बनाया।
66 शतक हैं इनके नाम
साल 1993 में फर्स्ट क्लाॅस डेब्यू करने वाले मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 26 साल तक क्रिकेट खेला। इस दौरान इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 391 मैच खेेले जिसमें 26234 रन बनाए। यही नहीं ट्रेस्कोथिक के नाम फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट में 66 शतक और 127 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

Debut: 1993
Runs: 40,826
100s: 96
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 caps: 202
Marcus Trescothick, a Somerset and England legend, bade farewell to professional cricket yesterday.#ThankYouTres pic.twitter.com/x2yBOsxKrk

— ICC (@ICC) September 27, 2019


इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मार्कस ट्रेस्कोथिक का जन्म भी 25 दिसंबर को हुआ था। क्रिकेट मैदान पर बैंगर नाम से मशहूर ट्रेस्कोथिक उन चुनिंदा इंग्लिश क्रिकेटरों में शामिल हैं जिनके नाम 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। ट्रेस्कोथिक ने साल 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। हालांकि वह ज्यादा लंबे समय तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं रह पाए मगर जितने समय तक क्रिकेट खेला, गेंदबाजों को खूब परेशान किया। टेस्ट में ट्रेस्कोथिक के नाम 76 मैचों में 5825 रन दर्ज हैं वहीं वनडे में उन्होंने 123 मैचों में 4335 रन बनाए। एकदिवसीय क्रिकेट में ट्रेस्कोथिक के नाम 12 शतक दर्ज हैं। ट्रेस्कोथिक ने इंग्लैंड के लिए तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले जिसमें 55.33 की औसत से 166 रन बनाए, इसमें दो में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा। तीन टी-20 इंटरनेशनल खेलकर वह टीम से बाहर हो गए।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari