मर्दानी 2 के विलेन विशाल जेठवा बोले कि क्रिमिनल्स और जानवरों से उन्होंने हिंसक बनने की प्रेरणा ली है। बताया रात भर नहीं आती थी नींद...


कानपुर (फीचर डेस्क)। रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी 2 में निगेटिव किरदार निभाकर अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले विशाल जेठवा के काम की काफी तारीफ की जा रही है। विशाल ने इस किरदार को अच्छी तरह से समझने के लिए जानवरों और क्रिमिनल्स से इंस्पिरेशन ली थी। विशाल बोले अपने अंदर का जानवर ढूंढ़ना पड़ाहाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान विशाल से पूछा गया कि यह किरदार निभाना उनके लिए कितना मुश्किल था तो वह बोले, 'हर इंसान का एक डार्क साइड होता है, जिससे वह खुद भी वाकिफ नहीं होता। मुझे अपने अंदर इसे ढूंढना पड़ा, मुझे खुद को एक जानवर (पायथन) से रिलेट करना पड़ा। मैंने इस जानवर के कुछ वीडियोज देखे। मैंने देखा कि वह किस तरह अपने शिकार को ढूंढ़ता है और उसे खाता है।''रात भर नींद नहीं आती थी'
आगे विशाल ने बताया कि वह अपने सामने एक खाली कुर्सी रखकर उसपर गुस्सा उतारा करते थे। उन्होंने बताया कि एक बार वह इस प्रोसेस में इतने अग्रेसिव हो गए कि उनके डायरेक्टर ने उन्हें रिलैक्स होने को कहा, जिसके चार से पांच सेकेंड बाद वह नॉर्मल हुए। तब उन्हें समझ आया कि वह किरदार में उतर चुके हैं। जब उनसे सवाल हुआ कि यह किरदार निभाना कितना डिस्टर्बिंग था, तो वह बोले, 'काफी डिस्टर्बिंग था, जब मैं वर्कशॉप से वापस जाता था तो मेरे सिर में तेज दर्द शुरू हो जाता था। वर्कशॉप में मुझे कई सारे क्रिमिनल्स की न्यूज और वीडियोज देखनी होती थी, जिसके बाद मुझे रात भर नींद नहीं आती थी।'features@inext.co.inMardaani 2 Collection: रानी ने क्रिमिनल्स के खिलाफ की कड़ी कार्यवाई, शनिवार को हुई धुंआधार कमाई

Posted By: Vandana Sharma