महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा फ्रेंच ओपन 2014 में शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है. वहीं जापान के निशिकोरी इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाले टॉप-10 में शामिल पहले खिलाड़ी बन गए हैं.


उलटफेर का शिकारमौजूदा चैंपियन राफेल नडाल, नोवाक जोकोविक और 2012 की महिला चैंपियन रूसी स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली,  जबकि पुरुषों में नौवीं रैंक वाले जापानी खिलाड़ी केई निशिकोरी पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गए. रोलां गैरों में दूसरे दिन सोमवार को बारिश की वजह से मुकाबले एक घंटे की देरी से शुरू हुए.  टॉप 10 खिलाड़ी पहली बार बाहर


दिन के अन्य मुकाबले में स्लोवाकिया के गैरवरीयता प्राप्त मार्टिन क्लीजान ने पिछले महीने ही बार्सिलोना ओपन खिताब जीतने वाले निशिकोरी को 7-6, 6-1, 6-2 से हराया. इसके साथ ही निशिकोरी इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाले टॉप-10 में शामिल पहले खिलाड़ी बन गए हैं. निशिकोरी ने 2013 में फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई थी और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले जापानी खिलाड़ी हैं.हमवतन को किया पराजित

महिला सिंगल्स के पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त शारापोवा ने हमवतन खिलाड़ी सेनिया पर्वेक को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से पराजित किया. अगले दौर में शारापोवा का सामना बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा से होगा, जिन्होंने जर्मनी की एनिका बेक को 6-7, 6-3, 6-2 से मात दी. शारापोवा के अलावा नौवीं वरीयता प्राप्त डोमिनिका सिबुलकोवा, सबिने लिस्सकी और फ्लाविया पेनेटा ने भी अगले दौर में जगह बना ली है. स्लोवाकिया की सिबुलकोवा ने फ्रांस की वर्जिनी रज्जानो को 7-5, 6-0 से पराजित किया. 16वीं वरीय लिस्सकी ने स्थानीय खिलाड़ी फियोना फेरो पर 6-1, 7-5 से आसान जीत दर्ज की. दूसरे दौर में जर्मन खिलाड़ी लिस्सिकी को हमवतन मोना बार्थेल से भिडऩा है.

Posted By: Subhesh Sharma