आप ने आयरनमैन मूवी तो देखी ही होगी। अगर देखी है तो आप को आयरनमैन के टोनी स्‍टार्क का दोस्‍त जार्विस तो जरूर याद होगा। जो आयरनमैन के घर से लेकर ऑफिस के हर काम पर अपनी नजर रखता था। अब फेसबुक के संस्‍थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग भी अपने घर और ऑफिस के कामो पर नजर रखने के लिए टोनी स्‍टार्क की तरह जार्विस बनाना चाहते है। जो घर और ऑफिस के कामों में मार्क की सहायता कर सके।


साल 2016 में जकरबर्ग की थीम है इंवेशन मार्क जकरबर्ग अपने हर नए साल की शुरुआत में खुद को चैलेंज देते हैं। जिसे मार्क को आने वाले महीनों में पूरा करने पर काम करते हैं। मार्क ने अब तक इस चैलेंज में किताबें पढ़ने से लेकर मैंडरिन सीखने जैसे चैलेंज लिए है। जिन्हें उन्होंने समय रहते पूरा भी किया है। साल 2016 में मार्क के चैलेंज का थीम इन्वेशन है। फेसबुक पर किया पोस्ट मार्क जकरबर्ग ने अपने 2016 के चैलेंजेस के बारे में उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि 2016 का पर्सनल चैलेंज मेरे लिए एक साधारण आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस बनाना है। जो मुझे घर और ऑफिस के कामों में मदद करे। आप इसे आयरन मैन के जार्विस जैसा समझ सकते हैं। मार्क की पोस्ट पर आए ढेरों कमेंट्स
मार्क की साल 2016 की इंवेशन थीम की पोस्ट पर उन्हें ढेरों कमेंट्स आए। जिनका मार्क ने उत्तर भी दिया। मार्क ने एक कमेंट्स के रिप्लाई में लिखा है कि घर के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने का मकसद सिर्फ अपना फायदा करना नहीं है। इस आर्टीफीशियल सिस्टम के जरिए दूसरे लोगों को भी फायदा पहुंचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोगों के घर की जरूरत अलग होती है। इसलिए इस आर्टीफीशियल सिस्टम की शुरूआत में अपने घर कर रहा हूं। ऐसा होगा जकरबर्ग का जार्विस मार्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वॉयस कंट्रोल और फेशियल रिकॉग्निशन वाले स्मार्ट डोर से लेकर वर्चुअल रियलिटी जैसे फीचर्स तक शामिल होंगे। इन्हें मिला कर वह AI प्रोग्राम लिखेंगे जो जार्विस की तरह उनकी घर और ऑफिस के हर काम में मार्क की मदद करेगा।

Posted By: Prabha Punj Mishra