- ईद के चार दिन शेष, बाजार हुए गुलजार

Mawana: रमजान माह अपने अंतिम पडाव में पहुंच रहा है। ईद को बेहतर बनाने के लिए महिलाएं, च्च्चों के अलावा युवा वर्ग ईद की तैयारियों में जुट गया है। रविवार को तहसील रोड़ पर लगने वाली साप्ताहिक पैठ के अलावा नगर स्थित दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की, जिससे बाजारों मे रौनक का माहौल देखने को मिला।

गुलजार हो उठा बाजार

ईद नजदीक आते ही तैयारी परवान चढने लगी है, रविवार को मौसम साफ होने के बाद बाजार गुलजार हो उठे । महिलाएं व युवा वर्ग एक से बढ़कर एक परिधानों की खरीददारी में करने में जुटा है तो वही महिलाएं भी अपने श्रंगार के लिए दुकानों पर सामान खरीदने में जुटी है। बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ी हुई है। रविवार को साप्ताहिक पैठ में महिलाओं ने च्च्चों के पहने वाले परिधानों की जमकर खरीदारी की। वहीं ईद की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाली पुलिस पिकेट के प्वाइंट को तैयार किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive