भारतीय शेयर बाजार सोमवार को नये वर्ष 2022 में जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 900 अंक उछल कर एक बार फिर से 59000 अंक के स्तर पर पहुंच गया।


मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स वर्ष के पहले दिन कारोबार के दौरान 59,266.39 अंक के हाई पर पहुंच गया। बाद में 929.40 अंक या 1.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,183.22 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 271.65 अंक या 1.57 प्रतिशत उछल कर 17,625.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया।डाॅ. रेड्डीज सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक 3.50 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर डाॅ. रेड्डीज, एमएंडएम, टेक महिंद्रा और नेस्ले के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 78.94 डाॅलर प्रति बैरल
2022 के पहले दिन सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में कारोबार मिलेजुले रुख के साथ किए गए। हांगकांग के शेयर बाजारों नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ किए गए। जापान और चीन के शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहा। अंंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.49 प्रतिशत तेजी के साथ 78.94 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh