घरेलू बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को लगातार सातवें दिन 460 अंकों की तेजी के साथ नये शिखर पर पहुंच कर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल रुख के बावजूद बैंकिंग आईटी तथा मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीद की वजह से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान अब तक के सर्वोच्च स्तर 61,963.07 अंक पर पहुंचने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 459.64 अंक या 0.75 प्रतिशत उछल कर 61,765.59 अंक के नये शिखर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 138.50 अंक या 0.76 प्रतिशत तेजी के साथ 18,477.05 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,543.15 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया था।एचसीएल टेक सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में इनफोसिस टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा उछल कर बंद हुआ। इसके बाद तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारुति, एसबीआई तथा एक्सिस बैंक रहे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, एमएंडएम, डाॅ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो तथा भारती एयरटेल नुकसान के साथ बंद हुए।एनर्जी की कमी से शेयर बाजार कमजोर


जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रुख के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सौदे रिकाॅर्ड स्तर पर किए गए। चीनी जीडीपी के निराशाजनक आंकड़ों तथा एनर्जी की कमी की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजार प्रभावित रहे। भारतीय शेयर बाजार पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी तथा एनर्जी शेयरों में जबरदस्त खरीद से तेज रहे।

कच्चा तेल 85.56 डाॅलर प्रति बैरलएशिया में शंघाई, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग के शेयर बाजारों में सौदे लाभ के साथ किए गए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.82 प्रतिशत तेजी के साथ 85.56 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh