मिलेजुले ग्लोबल रुख और फ्रेश विदेशी निवेश की वजह से शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बुधवार को उछल कर लाभ के साथ बंद हुए। मेटल रियलिटी ऑयल एंड गैस तथा इंडस्ट्रियल शेयरों में जबदस्त तेजी की वजह से बाजार की तेजी को सहारा मिला।


मुंबई (पीटीआई)। लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 350.08 अंक या 0.56 प्रतिशत तेजी के साथ 63,142.96 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार दौरान इंडेक्स 403.55 अंक या 0.64 प्रतिशत उछल कर 63,196.43 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 127.40 अंक या 0.68 प्रतिशत चढ़ कर 18,726.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया।नेस्ले इंडिया टाॅप गेनर तथा कोटक महिंद्रा बैंक टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस तथा एक्सिस बैंक के शेयर जबरदस्त खरीद की वजह से तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए।


ग्लोबल शेयर मार्केट में मिलेजुले रुख के साथ हुई ट्रेडिंग

एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार सकारात्मक रुख की वजह से हरे निशान के साथ बंद हुए वहीं टोक्यो के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए।निवेशकों को उम्मीद, आरबीआई नहीं बढ़ाएगा ब्याज दरेंरिजर्व बैंक की रेट सेटिंग माॅनिटरिंग पाॅलिसिंग पैनल की बैठक मंगलवार से शुरू हो चुकी है, जिसका फैसला 8 जून को आना है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि एमपीसी की चल रही बैठक को लेकर निवेशक आशान्वित हैं। इन्वेस्टर्स को उम्मीद है कि महंगाई दर को लेकर आरबीआई पाॅजिटिव रुख अपनाकर ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। उन्हें लगता है कि महंगाई में सुधार हो रहा है तथा अब यह आरबीआई के कंफर्ट जोन में आ चुका है।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 76.45 डाॅलर के भाव परविनोद ने कहा कि थोड़ी रुकावट के बाद एफआईआई लगातार खरीदारी कर रहा है। इसकी वजह से बाजार में तेजी बनी हुई है। मिड कैप तथा स्माॅल कैप में भरपूर विदेशी निवेश से बाजार में तेजी को सहारा मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.10 प्रतिशत उछल कर 76.45 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 385.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh