महंगाई की चिंता से शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को लगातावार छठे दिन फिसल कर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों एफआईआई के लगातार निवेश बाहर ले जाने से भी इंडेक्स में गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 136.69 अंक या 0.26 प्रतिशत नीचे 52,793.62 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार दौरान यह 855.4 अंक या 1.61 प्रतिशत उछल कर 53,785.71 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 25.85 अंक या 0.16 प्रतिशत फिसल कर 15,782.15 अंक के स्तर पर आ गया।सनफार्मा सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, एमएंडएम, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन और रिलायंस के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।कच्चा तेल 108.6 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में टोक्यो, हांगकांग, सियोल और शंघाई के शेयर बाजारों में जबरदस्त खरीदारी हुई और ये तेजी के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। बृहस्पतिवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.09 तेजी के साथ 108.6 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh