शेयर बाजार लगातार छठे दिन तेजी के साथ बंद हुआ और 70 अंक मामूली रूप से उछल कर शुक्रवार को नये रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया। इनफोसिस आईसीआईसीआई बैंक टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली की वजह से सेंसेक्स गिरते-गिरते संभल गया।


मुंबई (पीटीआई)। अब तक सर्वोच्च स्तर 47,026.02 अंक तक पहुंच कर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 46,960.69 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 70.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 19.85 अंक या 0.14 प्रतिशत उछल कर 13,760.55 अंक के नये स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।इनफोसिस टाॅप गेनर, इंडसइंड टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में इनफोसिस टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद बजाज ऑटो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति और बजाज फिनसर्व के शेयर बिकवाली में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।बाजार में रिकाॅर्ड स्तर पर विदेशी निवेश


रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर आने के बाद बैंकिंग शेयरों में लिवाली की वजह से सुधर गया। रिकाॅर्ड स्तर पर विदेशी निवेश की वजह से बाजार में तेजी रही। कोविड-19 मामलों में रिकवरी और लगातार रिकवरी के कारण भी निवेशकों में भरोसा बना है। डाॅलर में कमजोरी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेश आ रहे हैं।कच्चा तेल 51.32 डाॅलर प्रति बैरल

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, फाॅरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में 2,355.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में सियोल के शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए जबकि शंघाई, हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ खुले। ग्लोबल बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत फिसल कर 51.32 डाॅलर प्रति बैरल रह गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh