शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 873 अंक उछल कर नये शिखर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी तेजी के साथ पहली बार 16000 अंक के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी इनफोसिस तथा टीसीएस के शेयरों में जबरदस्त खरीद से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 872.73 अंक या 1.65 प्रतिशत तेजी के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 53,823.36 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 245.60 अंक तथा 1.55 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकाॅर्ड 16,130.75 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। टाइटन सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई।सेंसेक्स पैक में बजाज ऑटो टाॅप लूजरलाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट तथा भारती एयरटेल रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल शेयर बजाज ऑटो, टाटा स्टील तथा एनटीपीसी बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। कच्चा तेल 73.23 डाॅलर प्रति बैरल


एशिया में शंघाई, टोक्यो तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए। जबकि सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.47 प्रतिशत तेजी के साथ 73.23 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।घरेलू फंड हाउसों ने डाले 280 अरब रुपये

एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि तेजड़ियों की सक्रियता से निफ्टी 16,000 अंक के पार पहुंच गया। जीएसटी तथा सकारात्मक एक्सपोर्ट आंकड़ों की खबरों से बाजार में तेजी आई। घरेलू फंड हाउसों ने भी बाजार में मौजूदा तिमाही के शुरुआती चार महीनों में 280 अरब रुपये डाले हैं। वहीं एफआईआई ने 95 अरब रुपये के शेयर बेचे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh