शुरुआती मुनाफावसूली के बाजूवद बीएसई सेंसेक्स बढ़त बनाने में कामयाब रहा और 243 अंक उछल कर बंद हुआ। सेंसेक्स को यह बढ़त यूरोपीय बाजारों की वजह से मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त लिवाली के कारण भी बाजार को सहारा मिला।

मुंबई (पीटीआई)। शुरुआती कारोबार के दौरान 1,190.27 अंक लुढ़क कर सेंसेक्स 32,348.10 अंक के निचले स्तर पर आ गया। इसके बावजूद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 242.52 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 33,780.89 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 70.90 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़त के साथ 9,972.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह एक बार 9,544.35 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। एमएंडएम सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर करीब 7 प्रतिशत तक चढ़ गए।

एमएंडएम के बाद बजाज फाइनेंस टाॅप गेनर लिस्ट में

सेंसेक्स के टाॅप गेनर लिस्ट में एमएंडएम के बाद बजार फाइनेस दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद हीरो मोटर काॅर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और बजाज ऑटो टाॅप गेनर लिस्ट में शामिल रहे। दूसरी ओर ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इनफोसिस और कोटक बैंक टाॅप लूजर की सूची में शामिल थे। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक वाॅल स्ट्रीट और एशियन बाजारों में नकारात्मक रुख के कारण शुरुआती काराेबार में लड़खड़ा गया। बाजार पर कोरोना वायरस की चिंता में विदेशी निवेशकों के मुनाफावसूली का भी असर रहा।

यूरोपीय बाजार और आरआईएल से संभला बाजार

हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज में रिकवरी और यूरोपीय बाजार के मजबूत सकारात्मक रुख के कारण घरेलू निवेशकों को सहारा मिला और घरेलू बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा। पैरिस, फ्रैंकफर्ट और लंदन के बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान 2 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। दूसरी ओर शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार 2 प्रतिशत नीचे बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 0.83 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। यह प्रति बैरल 38.86 डाॅलर रहा। इसी बीच कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या दुनिया में बढ़कर 75 लाख के पार पहुंच गई और मौतों का आंकड़ा भी 4.21 लाख पहुंच गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh