शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को उछल कर अब तक सर्वोच्च शिखर पर पहुंच कर बंद हुए। बैंकिंग फाइनेंशियल रियलिटी और ऑटो शेयरों में भारी खरीद से बाजार में तेजी आई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी बाजार में पैसे लगाए हैं जिससे बाजार को सहारा मिला। रुपये की मजबूती से भी बाजार में तेजी को रफ्तार मिली।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 44,601.63 अंक के सर्वोच्च शिखर छून के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 445.87 अंक या 1.01 प्रतिशत उछल कर रिकाॅर्ड 44,523.02 अंक की ऊंचाई तक पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 128.70 अंक या 1 प्रतिशत तेजी के साथ 13,000 अंक के पार 13,055.15 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।एक्सिस बैंक टाॅप गेनर, एचडीएफसी टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, कोटक बैंक और सन फार्मा शामिल रहे। दूसरी ओर एचडीएफसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और इनफोसिस के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।एफआईआई ने किया 4,738.44 करोड़ रुपये निवेश


सेक्टर वाइज देखा जाए तो बीएसई बैंकेक्स, ऑटो और फाइनेंस सूचकांक में 2.37 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,738.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 74.01 रुपये रही।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 46.45 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजार में कारोबार नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार मिलेजुले रुख के साथ शुरू हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.85 प्रतिशत उछाल के साथ 46.45 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh