मार्लन सैमुअल्स के आलराउंड परर्फोरमेंस और क्रिस गेल की धुआंधार पारियों की मदद से वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.


फॉर्म में लौटी इंडीजटी20 विश्व कप से पहले मौजूदा विश्व टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज टीम फॉर्म में आती दिखने लगी है. केंसिंगटन ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने 27 रनों से जीत हासिल की. जीत के हीरो रहे कैरेबियाई खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स जिन्होंने नाबाद 69 रन बनाए.सैमुअल्स और गेल की शानदार पारियां


मार्लन सैमुअल्स वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले टी20 विश्व कप के फाइनल में कैरेबियाई टीम को खिताब तक पहुंचाया था. उस बात को 17 महीने बीत चुके हैं और अब एक बार फिर टी20 विश्व कप से पहले सैमुअल्स ने अपने फॉर्म से विरोधी टीमों को चेतावनी दे दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने मार्लन सैमुअल्स (46 गेंदों पर नाबाद 69 रन) और क्रिस गेल (35 गेंदों पर 43 रन) की पारियों के दम पर तीन विकेट के नुकसान पर 170 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल की जिस दौरान इंग्लैंड की तरफ से रवि बोपारा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए जबकि एक विकेट ट्रेडवेल ने हासिल किया.बॉल से भी दिखाया कमाल

जवाब में उतरी इंग्लिश टीम को स्पिनर सैमुअल बद्री (3 विकेट) ने बैकफुट पर ढकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. धुआंधार पारी खेलने वाले मार्लन सैमुअल्स ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 2 विकेट झटके जिसके दम पर कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट के नुकसान पर 143 के स्कोर पर ही रोकने में सफलता हासिल की और 27 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लैंड की तरफ से रवि बोपारा की 42 रनों की पारी और टिम ब्रेसनन की नाबाद 47 रनों की पारी भी काम ना आई और वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma