अक्‍सर लोग अपनी शादी को कुछ अलग और यादगार बनाने की कोशि‍श करते देखे जाते हैं। हाल ही में गुजरात में एक अजीबो-गरीब शादी हुई है। यहां पर एक दुल्‍हा-दुल्‍हन ने श्‍मशान में शादी रचाई है। आइए जानें इसकी वजह और हाल ही में हुई इन अजीबो गरीब शाद‍ियों के बारे में...


श्मशान में पहुंचे रिश्तेदारगुजरात के भावनगर के महुवा कस्बा अंतर्गत साधु समाज के युवक घनश्याम और कोली ने श्मशान में चिता स्थल पर फेरे लेकर शादी रचाई। उन्होंने विवाह के लिए मोरारी बापू के गुजरात स्थित पैतृक गांव तलगाजरडा के श्मशान घाट को चुना। ऐसे में जहां लोग इस शादी को लेकर हैरान हैं वहीं नव दंपत्ति काफी खुश हैं। उनका कहना है कि हाल ही में मोरारी बापू ने कहा था कि श्मशान को लेकर समाज में कायम भ्रांतियां दूर होनी चाहिए। ऐसे में उन्होंने इस जगह को चुना और बापू की मौजूदगी में एक नए जीवन की शुरुआत की है। रिश्तेदारों और परिवारवालों की मौजूदगी में बैंडबाजे और गरबा आदि के बीच श्मशाम में हुई ये शादी चर्चा में छाई है। हवा में शादी रचाई
अगस्त 2016 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में माउंटेन ट्रेकिंग के शौकीन जयदीप जाधव ने हवा में विवाह रचाया था। उन्होंने रेशमा पाटिल के साथ 500 फीट से अधिक की ऊंचाई पर लटककर एक दूसरे को जीवन साथी बनाया। इस अनोखी शादी में हवा में ही पंडित जी ने शादी के मंत्रोच्चार किए और शादी से जुड़ी सभी खास रस्में निभाई गई थीं। यह शादी भी चर्चा का विषय बनी थी।


Posted By: Shweta Mishra