जब भी कोई मरता है तो उसको पोस्‍टमार्टम के बाद दफनाया जाता है लेकिन हाल ही में उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर महिला को कब्र से निकाल कर पुलिस ने पोस्‍टमार्टम कराया है। अब आपके के मन में यह सवाल जरूर उठ रहे होंगे कि आखिर पुलिस ने ऐसा क्‍यों किया। आइए जानें यह पूरा मामला..

दुर्व्यवहार पर अमादा
जी हां मथुरा के बरसाना में सद्दाम की पत्नी रेशमा (26) ने 5 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली थी। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान रेशमा के घर वाले पुलिस को उसके कानूनी प्रक्रिया निभाने से रोक रहे थे। वे उस मामले को जल्द से जल्द निपटाने में लगे थे। वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी। लोग पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार करने पर अमादा थे। ऐसे में उन लोगों ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हो रहे मृतका के पंचनामे को रोक कर उसका शव दफना दिया। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में जिलाधिकारी को पत्र लिखा और पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया। इतना ही नहीं पुलिस ने मांग की कि उसे कब्रिस्तान से शव निकालने की अनुमति दी जाए। जिससे मृतका की मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसकी सच्चाई पता चल सके।
यहां भी क्लिक करें: आईस्क्रीम का कुछ ऐसे बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

लाश खुदवाने पहुंच गए
जिलाधिकारी ने पुलिस की मांग को गंभीरता से लिया और खुद कब्रिस्तान लाश खुदवाने पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी गोवर्धन, एमपी सिंह, क्षेत्राधिकारी छाता, योगेश पाठक मौजूद थे। वहीं किसी तरह के विरोध से निपटने के लिए वहां पर करीब 6 थानों की फोर्स मौजूद थी। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को पुन: दफना दिया गया। अब इस मामले की रिपोर्ट आने का इंतजार है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने करीब 30 लोगों की नामजद रिपोर्ट लिखी है। इसके अलावा करीब 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
यहां भी क्लिक करें: भारत के इस गांव में आपको घर-घर में मिलेंगे जुड़वा बच्चे
यहां पर क्लिक करें: सूरत में साइकिल पर सवार हो एक साथ निकले 251 दूल्हे , एक्साइटेड हुए लोग

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra