मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

ALLAHABAD: नैनी थाना क्षेत्र के एडीए कॉलोनी में बुधवार की शाम शकुंतला नाम की महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। जबकि महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।

तीसरी मंजिल पर मिला शव

एडीए कालोनी निवारी रामचंद्र गौड़ बिजली मिस्त्री का काम करते हैं। उनकी पहली पत्‍‌नी की मौत के बाद कुछ साल पहले होलागढ़ निवासी शकुंतला से विवाह किया था। शादी के बाद एक बेटी हुई। कहा जा रहा है कि बुधवार सुबह शकुंतला मायके जाने की जिद कर रही थी। पति ने कुछ दिन बाद जाने की बात कही। इस बात से नाराज होकर शकुंतला मासूम बेटी को छोड़कर मकान की तीसरी मंजिल पर गई और दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। कुछ देर बाद पति घर पहुंचा तो शव देख शोर मचाया। खबर मिलते ही नैनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मायके से भाई रमेश और परिजन भी पहुंच गए। देर शाम सभी ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर नैनी रामकुमार मलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पति से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया फांसी से मौत की बात सामने आई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

Posted By: Inextlive