फतेहपुर सीकरी: अग्रबंधु अपने पुत्र-पुत्रियों के विवाह के लिए जोड़े तय कर 15 मार्च को फीरोजाबाद में होने जा रहे 14वें अग्रवाल सामूहिक विवाह समारोह में चयनित जोड़ों की शादियां धूमधाम से होंगी। वर-वधु को धार्मिक यात्रा की टिकट दी जाएंगीं।

हर वर्ष होता है आयोजन

सामूहिक विवाह कमेटी के अध्यक्ष मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि अग्रोहा विकास समिति फीरोजाबाद हरवर्ष अग्रबन्धुओं के लिए विवाह समारोह आयोजित करती है। जिसमें वर-वधु पक्ष को सिर्फ पच्चीस-पच्चीस सौ रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए जमा करने होते हैं, उसके एवज में कमेटी दुल्हन को करीब दो तोले के स्वर्ण आभूषण व 5100 रुपये समेत दावत की व्यवस्था भी की जाती है। सामूहिक विवाह समारोह में दांपत्य सूत्र में बंधने वाले वर वधु को सिरडी धाम या वैष्णो देवी माता दर्शन के लिए स्लीपर क्लास के दो रिटर्न टिकट सहित अन्य सामान दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन कराते समय इच्दुक व्यक्ति वर की आयु 21 वर्ष व वधु की आयु 18 से कम न हो ध्यान रखें। आयोजन के संबंध में फीरोजाबाद के अग्रबंधु कृष्णमुरारी अग्रवाल, महेश चंद अग्रवाल, इंजी। एचसी अग्रवाल, गौरव अग्रवाल ने सीकरी के अग्रबन्धु विनोद सामरिया, वेदप्रकाश गर्ग, नितिन गर्ग, अनुज मित्तल, राजमल अग्रवाल, विनय अग्रवाल, विष्णु गोयल बाबा, प्रमोद ंिसघल, अतुल गोयल आदि के साथ रविवार को सीकरी में बैठक की। बताया कि इच्छुक व्यक्ति जयपुर मूर्ति भंडार हाथी घाट आगरा, सीकरी में हाट पड़ाव स्थित विनोद सामरिया, मुख्य बाजार में बाबा गारमेंट, फीरोजाबाद में दुर्गा नगर गली नंबर 3 समिति कार्यालय, मोहल्ला दुली में श्री नटवर बैंगिल स्टोर, वहीं हाथरस में श्री मोहन केमिकल्स गौशाला पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Posted By: Inextlive