Today Maruti and General Motors announced an increase in the prices of their products by Rs. 10000-20000 effective January 2013.


अगर आप नए साल के मौके पर कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह आपके लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है. भारत में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारूती सुजुकी और जनरल मोटर्स ने नए साल से कार की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. Exchange rate ने बढ़ाई कीमतें

मारुति सुजुकी के सीओओ मयंक पारिख ने बताया कि रुपए-येन एक्सचेंज रेट में बदलाव और लागत बढ़ने की वजह से कंपनी ने अपने हर मॉडल पर 20 से 25 हजार रुपए तक दाम बढ़ाने का फैसला किया है. बढ़ी हुई कीमतें नए साल की शुरुआत से लागू हो जाएंगी. वहीं जनरल मोटर्स ने अपने हर मॉडल की कीमत में 1 से लेकर 3 परसेंट तक कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. जनरल मोटर्स के मुताबिक रुपए में होने वाले उतार-चढ़ाव और कार बनाने पर अधिक लागत आने की वजह से कीमतें बढ़ाई जा रही हैं.

Posted By: Garima Shukla