देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को लेकर खबर है कि कंपनी ने अपनी कॉम्‍पेक्‍ट सेडान डिजायर का टॉप एंड डीजल संस्‍करण पेश किया है। इस मॉडल में ऑटो गियर शिफ्ट एजीएस प्रौद्योगिकी लगी है। इस मॉडल की कीमत दिल्‍ली के शो-रूम में 8.39 लाख रुपये बताई गई है।

ऐसी है जानकारी
इस मॉडल के साथ ही डिजायर पहली ऐसी डीजल कार और कंपनी के पोर्टफोलियो में चौथी कार बताई गई है। इसमें एजीएस प्रौद्योगिकी लगी हुई है। अपने एक बयान में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि कंपनी की ओर से पहली बार भारत में सेलेरियो के साथ एजीएस प्रौद्योगिकी को पेश किया गया है।  
मिलेगी यह खास सुविधा
फिलहाल इसके ऑल्टो के 10 और वैगन आर मॉडल्स के भी इस प्रौद्योगिकी को लगाया गया है। इसको लेकर मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन व बिक्री) आरएस कल्सी ने बताया कि एजीएस दो पेडल वाली प्रौद्योगिकी है। इसकी मदद से ग्राहक सुविधाजनक तरीके से ड्राइविंग कर सकता है।
ऐसी होगी सहूलियत
इसमें सहूलियत ये है कि पहले तो ग्राहक सुविधाजनक ढंग से ड्राइविंग तो कर ही सकेगा, खासतौर पर भीड़भाड़ वाले शहरों में। अच्छी बात ये है कि इतनी सुविधाजनक सहूलियत ग्राहकों को आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध होगी। ये भी बताना जरूरी होगा कि गाड़ी में ईंधन दक्षता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma