मारुति सुजुकी इंडिया ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्स्पो-2014 में अपनी नई हैचबैक कार सलेरियो लॉन्च कर दी है. सेमी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आने वाली इस कार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस कार में यूज हुई नई टेकनोलॉजी सबको बहुत पसंद आ रही है. इस गियरलेस कार या ऑटोमैटिक कार से आपकी जर्नी होगी हैसल फ्री और आसान.


मारूति ससलेरियो की बुकिंग कुछ दिन पहले शुरू हो चुकी है. अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो जानिए इस कार के खास फीचर्स. अगर आपको इस कार के फीचर्स अपील करते हैं तो आप अपने ऑप्शन लिस्ट में इसे भी शामिल कर सकते हैं. Engine powerइसमें पूरी तरह से अल्यूमीनियम से बना 998सीसी, तीन सिलेंडर्स वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6000आरपीएम पर 68पीएस की पावर आउटपुट देता है. इसके साथ ही 3500आरपीएम पर 90एनएम का पीक टॉर्क मिलेगा. कंपनी का डीजल इंजन लाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है.Speed-manual transmissionमैन्युअल वर्जन में 5 स्पीड गियरबॉक्स होगा. जबकि सेमी ऑटोमैटिक वर्जन में क्लच नहीं होगा और गियर नॉब सेंट्रल स्टैक के पास लगा होगा. कंपनी क्लेम कर रही है कि इस हैचबैक की फ्यूल एफिशियेंसी काफी शानदार है और ये 23.1 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देगी.Length
सेलेरियो 3600एमएम लंबी और 1600एमएम चौड़ी है. इस कार का डायरेक्ट कॉप्टीशन ह्यूंडई आई10 से होगा. इसका वीलबेस 2425एमएम है.Radius and weight830 किलो की इस कार में वैगनआर वाला ही इंजन लगा है. इसका टर्निग रेडियस 4.7 मीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम है.Versions


सलेरियो को चार ट्रिम लेवल में प्रेजेंट किया गया है. ये एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई ऑप्शन के साथ प्रेजेंट किया गया है.Features for safety and comfortजेडएक्सआई ऑप्शन में डुअल एयरबेग है जो ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठने वाले को सेफ रखेगा. इसके अलावा, एबीएस, फॉग लाइट, अलॉय व्हील्स, दो म्यूजिक सिस्टम और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी है. Spacious interiorमारुति के अकार्डिंग, सलेरियो में ज्यादा से ज्यादा स्पेस दी गई है. साथ ही इसे करीब 15 यूटिलिटी स्पेस है जैसे बॉटल रखने की जगह, पैम पॉकेट आदि.Boot spaceसलेरियो में 60:40 में बांटा गया है. लगेज रखने के लिए काफी जगह है.Price range of  Maruti celerio

सलेरियो एलएक्सआई एमटी -Rs.3.9 लाखसलेरियो वीएक्सआई एमटी - Rs.4.2 लाखसलेरियो जेडएक्सआई एमटी - Rs. 4.5 लाखसलेरियो जेडएक्सआई ऑप्शन एमटी - Rs. 4.96 लाखसलेरियो एलएक्सआई एएमटी - Rs. 4.29 लाखसलेरियो वीएक्सआई एएमटी - Rs.4.59 लाख

Celerio available in 7 coloursमारुति सलेरियो को सात रंगों में प्रेजेंट किया गया है. इसमें मिल रहे हैं आपको रेड, ब्लू, ब्लैक, सनशाइन रे, ग्रे, सिल्वर और वाइट के ऑप्शंस.

Posted By: Surabhi Yadav