RANCHI: एक ओर क्लासिकल डांस, तो दूसरी ओर योगा डांस ने ऐसा समां बांधा कि हर शख्स वाहवाह कर उठा। वहीं, पौराणिक कथा महाभारत पर आधारित नाटक धर्मयुद्ध में दमदार अभिनय व कसे हुए डायलॉग ने ऑडियंस को बांधे रखा। मौका था मारवाड़ी कॉलेज के तीन दिवसीय यूथ फेस्ट एक्सप्रेशन ख्0क्7 के शुभारंभ का। कॉलेज के स्वामी विवेकानन्द ऑडिटोरियम में शुरू हुए फेस्टिवल के पहले दिन कल्चरल प्रोग्राम हुआ। नमिता नुपुर ने क्लासिकल वेलकम डांस, शिप्रा प्रियदर्शिनी ने बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम जूही विश्वास ने क्लासिकल डांस व वंदना ने योगा डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही प्रिंसिपल प्रो अजय मल्कानी द्वारा निर्देशित नाटक धर्मयुद्ध ने ऑडियंस का दिल जीत लिया।

युवा देश के रीढ़ हैं: सुदेश

इससे पहले चीफ गेस्ट पूर्व मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, गेस्ट ऑफ ऑनर मारवाड़ी कॉलेज के फॉर्मर प्रिंसिपल डॉ जावेद अहमद ने दीप जला कर फेस्ट का शुभारंभ किया। प्रिंसिपल प्रो अजय मल्कानी ने वेलकम स्पीच दिया। श्री महतो ने कहा कि युवा देश के रीढ़ हैं। इनमें नैतिकता और ज्ञान के साथ-साथ व्यक्तित्व का निखार भी जरूरी है। प्रतिभा दबती नहीं, पर उसे वक्त रहते एक स्वस्थ समाज निखारता है। ये प्रतिभावान छात्र ही कल के नेतृत्वकर्ता होंगे। वहीं डॉ अहमद ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज दिनों दिन नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। प्रतिभाएं निखर रही हैं। अपनी मिट्टी और अपने देश की देसज संस्कृति को न भूलते हुए निरंतर आगे बढ़ें और कॉलेज की समृद्ध परम्परा को अक्षुण्ण रखें। प्रोग्राम का मंच संचालन डॉ विनय भरत और धन्यवाद ज्ञापन डॉ जीपी त्रिवेदी ने किया। मौके पर मुख्य रूप से प्रो डॉ महेश्वर सारंगी, डॉ एके डेल्टा, डॉ बीपी वर्मा, डॉ बीबी महतो, डॉ बीबी लाल, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ अनमोल लाल, डॉ इंदु साहा, प्रो एलिस आईन्द, प्रो जीपी वर्मा, प्रो केएएन शाहदेव, मो कफिल, अनुभव चक्रवर्ती मौजूद थे।

Posted By: Inextlive