भारत की स्टार महिला मुक्केबाज़ मैरी कॉम 2012 लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर गई हैं.

पांच बार की विश्व विजेता मैरी कॉम 51 किलोग्राम वर्ग में ओलंपिक में मुकाबला करेंगी। चीन में हो रहे विश्व चैंपियनशिप में मैरी कॉम को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उनकी ओलंपिक में क्वालिफाई करने की संभावनाएं कम हो गई थीं।

मैरी को विश्व की नंबर दो की मुक्केबाज़ निकोला एडम्स ने बुधवार को हराया था। हालांकि उसके बाद निकोला ने रुस की विश्व चैंपियन येलेना सवेलयेवा को सेमी फाइनल में हराया जिससे मैरी को ओलंपिक में क्वालिफाई करने का मौका मिल गया है।

महिला मुक्केबाज़ी पहली बार ओलंपिक में शामिल हो रही है और ओलंपिक में 51किलो, 60 किलो और 75 किलो के मुकाबले होंगे। एशिया से 51 किलो में दो ही मुक्केबाज़ों को एंट्री मिलनी थी जिसमें से मैरी कॉम होंगी और दूसरी एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता रेन कानकान होंगी जो चीन की हैं। निजी टीवी चैनल सीएनएऩ आईबीएन से बातचीत करते हुए मैरी ने कहा कि वो ओलंपिक में क्वालिफाई कर के बेहद खुश हैं।

29 वर्षीय मैरी का कहना था, ‘‘ आज जब निकोला की फाइट थी तो मुझे टेंशन था क्योंकि अगर वो हार जाती तो मुझे क्वालिफिकेशन नहीं मिल पाता। मैं सिर्फ भगवान के बारे में सोच रही थी और लग रहा था कि एक हार की वजह से मेरा ओलंपिक में शामिल होना छिन न जाए.’’

Posted By: Inextlive