ओलंपिक विजेता बॉक्सर मेरी कॉम अब खेल के मैदान के साथ ही स्‍क्रीन पर भी अपनी छाप छोडऩे वाली है। जी हां वह अब देश की पहली गर्ल सुपरहीरो सीरीज 'मेरी कॉम जूनियर' में एनिमेटेड अवतार में नजर आने की तैयारी में हैं। मेरी कॉम इस सुपरहीरो सीरीज को लड़कियों के लिए बहुत जरूरी बता रही है । इसके निर्माता आशीष एस कुलकर्णी हैं।


समाज के लिए प्रेरक मानतेवर्तमान में समाज में लड़कियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर 32 वर्षीय ओलंपिक विजेता बॉक्सर मेरी कॉम काफी चिंतित हैं।  जी हां शायद इसीलिए बाक्सर मेरी कॉम भारत की पहली गर्ल सुपरहीरो सीरीज 'मेरी कॉम जूनियर'में नजर आएंगी।  इसमें वह एनिमेटेड अवतार में दिखाई देंगी।  इस एनिमेशन सिरीज में स्वरक्षा पर जोर दिया जाएगा।  इसका निमार्ण स्क्रीनयुग और आदित्य हॉरिजंस टीवी सिरीज निमार्ण करने वाले हैं।  ऐसे में देश का पहला गर्ल सुपरहीरो एनिमेटेड सिरीज बनाने वाले निर्माता आशीष एस कुलकर्णी इसे समाज के लिए प्रेरक मानते हैं।  उनका कहना है कि यह भारत की अपनी सुपर स्पोर्ट स्टार मेरी कॉम पर के ऊपर पूरी तरह से आधारित होगा। अपराध काफी तेजी से बढ़ रहा
इस संबंध में बॉक्सर मेरी कॉम का कहना है कि आज के दौर लड़कियों को यह देखना बहुत जरूरी है।  इससे उनके अंदर जागरूकता आएगी।  इसके साथ ही परिजन भी लड़कियों को अपनी सुरक्षा के लिए उत्प्रेरित करेंगे, क्योंकि आज के दौर में अगर लड़कियों को अपनी सुरक्षा करना नहीं आएगा तो वे कुछ नहीं कर सकती हैं।  आज चारों ओर अपराध काफी तेजी से बढ़ रहा है।  जिससे इसे देखकर उनके अंदर काफी साहस भी आएगा और वे वर्तमान में हो रहे अपराधों का डटकर सामना करेंगी।  आज हर लड़की अंदर काफी आगे जाने की ख्वाहिश है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra