पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को न्योता नहीं दिया गया है। इस पर नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि मोदी इमरान की इज्जत नहीं करते हैं।


लाहौर (पीटीआई)। पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई, 2019 को प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने वाले हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाक पीएम इमरान खान को न्योता नहीं दिया गया है। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष को इज्जत नहीं देते हैं, उन्होंने फरवरी में इमरान का फोन तक नहीं उठाया था, तब दोनों देशों के बीच हवाई हमले जारी थे।  मॉडल टाउन में पाकिस्तान के 1998 के परमाणु परीक्षणों के सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मरियम ने कहा कि खान की शिकायत थी कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-पाक तनाव के बीच भी उनके फोन को नहीं उठाया था। लोगों के वोट को चुराया


इसके बाद अपनी सेना पर निशाना साधते हुए मरियम ने कहा, 'मैं खान को बताती हूं कि क्यों मोदी और दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्ष आपको सम्मान नहीं देते हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि आप किसी की मदद से लोगों के वोट चुराने के बाद सत्ता में आए हैं। आप ऐसे हैं, जो किसी के इशारे पर नाचते हैं।' मरियम ने पीएम मोदी को नवाज शरीफ का दोस्त बताया और कहा कि पीएम मोदी नवाज शरीफ से मिलने के लिए पाकिस्तान आए थे। उनके अलावा वाजपेयी भी नवाज शरीफ से मिलने के लिए पाकिस्तान आए थे क्योंकि सभी जानते थे कि शरीफ लोगों द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री थे और दुनिया उन्हें सम्मान देती है। लेकिन आपके (खान) मामले में मोदी जी आपका टेलीफोन तक उठाने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि वह जानते हैं कि आप एक नकली प्रधानमंत्री हैं।'नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने सिहाला रेस्ट हाउस में शिफ्ट होने से किया इनकारप्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में पीएम इमरान खान को नहीं मिला न्योता, बिफरा पाकिस्तानजंग नहीं है समस्या का समाधान

उन्होंने कहा, 'मैं यह स्पष्ट कर देती हूं कि मैं आपको मोदी का दोस्त नहीं मानती हूं। हम भारत के साथ शांति चाहते हैं। दोनों देशों की समस्याओं को हल करने का समाधान जंग नहीं है।'  बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' द्वारा 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किये जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। इस आतंकी हमले में भारत के 41 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 300 से अधिक आतंकी मारे गए। जवाबी कार्रवाई के रूप में पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। भारत ने अपनी सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को खदेड़ कर मार गिराया। हालांकि, इस दाैरान भारत ने एक मिग 21 खो दिया।

Posted By: Mukul Kumar