कान्‍स फिल्म फेस्टिवल की तैयारी काफी तेज से शुरू हो गयी हैं. जिसके लिये भारत भी पूरी तरह से तैयार है. सबसे खास खास तो यह है कि इस कान्‍स इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍टिवल के लिये इस बार भारत की दो फिल्‍में चुनी गयी हैं. कान्‍स ने ने हर बार की तरह अपनी आधिकारिक सूची जारी कर दी. यह फिल्‍म फेस्‍टिवल 13 मई से 24 मई तक चलेगा.


बनारस की पृष्ठ भूमि पर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार  इस कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई सारे देश शामिल होते हैं. इसके लिये इन दिनों तैयारियां काफी तेजी से हो रही है. ऐसे में कान्स ने भी अपनी सूची जारी कर दी हैं. जिसमें भारत की दो फिल्में चयनित हुयी हैं. इन दोनों फिल्मों को अन सर्टेन रिगार्ड दिया जायेगा. भारत की ओर में कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिंदी फिल्म ‘मसान’धूम मचायेगी. मसान फिल्म बनारस की पृष्ठ भूमि पर बनायी गयी है. इतना ही नहीं इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग भी बनारस में हुयी हैं. फिल्म में बनारस के कई खूबसूरत घाटों को दिखाने का प्रयास किया गया है. मसान फिल्म का निर्देशन ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सहायक नीरज घेवन ने किया है. फिल्म के इस महोत्सव में चयन से नीरज काफी खुश हैं क्योंकि यह उनकी पहली फीचर फिल्म है.
1984 की पृष्ठभूमि पर आधारित


इसके अलावा दूसरी फिल्म पंजाबी फिल्म निर्देशक गुरविंदर सिंह की ‘चौथी कूट’शामिल की गयी है. इस फिल्म में निर्देशक गुरविंदर सिंह ने अपने समुदाय को ही इसका आधार बनाया है. जिसमें 1984 की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में उस दौर की कहानी दिखायी गयी है. सिख समुदाय के लोगों के अंदर वहीं खौफ और उन्ही हालातों को दिखाने का भरसक प्रयास किया है. जिससे अब ये दोनों ही फिल्में के इस बड़े फिल्मोत्सव में अन सर्टेन रिगार्ड पाने से इन फिल्मों के निर्माता काफी खुश हैं. फिल्म निर्माताओं का कहना है कि उन्हें सबसे अधिक खुशी हैं कि उनकी फिल्में इतने बड़े मंच पर पहुंच रही हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh