अपने दौर की हिट फिल्म दिल्ली 6 के सांग मसक्कली का रीमिक्स रिलीज होने के बाद से ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया था पर अब तो दिल्ली मेट्रो और जयपुर पुलिस भी इसका मजाक बना रही हैं आखिर ऐसा क्या हो गया।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। सोशल मीडिया टूजर्स और ओरिजनल सॉन्ग के साथ जुड़े लोगों के नाराजगी जाहिर करने से बवाल मचने के बाद, मसक्कली के रीक्रिएटेड वर्जन को अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और जयपुर पुलिस ने भी ट्रोल किया है। रीमिक्स गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नजर आ रहे हैं। गाने को रिलीज होते ही इसे नेगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। लोगों को नया वर्जन पसंद नहीं आया।

❤️ https://t.co/ueWUbFqVPV

— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 10, 2020दिल्ली मेट्रो ने कहा पुराने का मैच नहीं

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने ट्वीट करके सॉन्ग पर अपना रिएक्शन दिया कि पुराने ट्रैक की कोई बराबरी नहीं है। उन्होंने खुद को गाने के लिए बायस बताते हुए कहा कि वे तो खुद इस गाने में फीचर करते हैं। ओरिजनल सॉन्ग में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर नजर आये थे और इसे दिल्ली मेट्रो पर भी फिल्माया गया था। दिल्ली मेट्रो की पोस्ट को सोनम ने लाल हार्ट वाले इमोजी के साथ रीट्वीट किया। इसके बाद दिल्ली मेट्रो ने फिर ट्वीट किया, कि सोनम कपूर जैसे ही ये सब खत्म होता है तब हम आपको दोबारा दिल्ली 6 की सैर कराएंगे।

Thank you @sonamakapoor. Once everything is back to normal, we would love to take you on a trip to Delhi 6 again. 😀 https://t.co/nw3egdeENt

— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) April 10, 2020जयपुर पुलिस ने बनाया कैंपेन का हिस्सा

वहीं देश में चल रहे लॉकडाउन में नियम तोड़ने वालों को लिए मसक्कली 2.0 के ट् वे नवीनतम रीमिक्स का उपयोग उन लोगों को दंडित करने के लिए करेंगे, जो देश में अनावश्यक रूप से शहर में घूमते हैं। जयपुर पुलिस ने रीमिक्स की लिरिक्स में थोड़ा सा चेंज करके अपने कैंपेन में यूज किया है।

मत उडियो, तू डरियो
ना कर मनमानी, मनमानी
घर में ही रहियो
ना कर नादानी
ऐ मसक्कली, मसक्कली#StayAtHome #JaipurPolice #TanishkBagchi #Masakali2 #ARRahman @arrahman @juniorbachchan @sonamakapoor @RakeyshOmMehra pic.twitter.com/lYJzXvD8i4

— Jaipur Police (@jaipur_police) April 9, 2020नाराज हुई ओरिजनल सॉन्ग की टीम

पुराना मसक्कली मोहित चौहान ने गाया था और ऑस्कर विनर कंपोजर एआर रहमान ने प्रसून जोशी के लिखे सॉन्ग को कंपोज किया था। 2009 में आई दिल्ली -6 में ये पिक्चराइज हुआ था। इन सारे ही लोगों रहमान, जोशी और मोहित ने रीक्रिएट सॉन्ग पर नाराजगी जाहिर की है। रहमान ने ट्वीट करके कहा कि रातों की नींद हराम करके बार बार लिखा गया, 200 से अधिक म्यूजिशियन की 365 दिनों तक क्रिएटिव मेहनत के बाद तैयार हुआ सॉन्ग ऐसे रिक्रिएट नहीं किया जा सकता। इसके पीछे बहुत लोगों की मेहनत लगी थी।

Posted By: Molly Seth