डीजे की धुन पर नाचते गाते निकले बाराती, निषाद समाज उत्थान समिति ने किया आयोजन

ALLAHABAD: निषाद समाज उत्थान समिति की ओर से रविवार को सातवां निषाद सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सेवा समिति विद्या मंदिर के परिसर में रीतिरिवाज व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक-दूसरे के गले में जयमाल डालकर 25 जोड़े सात जन्मों के बंधन में बंध गए। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पदाधिकारियों ने की अगुवाई

समिति पदाधिकारियों की अगुवाई में सामूहिक विवाह के लिए सैकड़ों बाराती कीडगंज स्थित मौजगिरि मंदिर से निकले। एक दर्जन डीजे बैंड व भांगड़ा बाजा के साथ बाराती नाचते गाते चल रहे थे। बारात गऊघाट, बाराखंभा, कोठापार्चा डाट का पुल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल होते हुए रामबाग स्थित सेवा समिति के परिसर में पहुंची।

हुए हर रस्मो रिवाज

जहां पंडितों ने सभी दूल्हों का रीतिरिवाज के साथ द्वारपूजा कराई। भव्य मंच पर जयमाल की रस्म निभाई गई। मुख्य वक्ता सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज विकास की ओर अग्रसर होता है। पूर्व सांसद धर्मराज सिंह पटेल, एमएलसी वासुदेव यादव, रोशन लाल निषाद व कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुभाष त्रिपाठी ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

अतिथियों का किया स्वागत

समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद पप्पू लाल निषाद ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन जितेन्द्र निषाद बजरंगी ने किया। सम्मेलन में फूलचंद्र निषाद, लालचंद्र निषाद, मीरा निषाद, रंजीत निषाद, आरडी बिंद, योगेश यादव, रविन्द्र यादव, जितेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive