जायसवाल समाज की ओर से हुआ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जायसवाल समाज प्रयागराज की ओर से रविवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 11 जोड़ों का विधि-विधान पूर्वक विवाह सम्पन्न हुआ।

जायसवाल धर्मशाला से निकली बारात

जायसवाल समाज के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसके लिए 11 जोड़ों का चयन हुआ था। विवाह के पूर्व कटघर चौराहा स्थित जायसवाल धर्मशाला से 11 दूल्हों की बारात निकाली गई। इसमें सैकड़ो बाराती शामिल थे। जायसवाल समाज के पदाधिकारी आगे-आगे चल रहे थे। बैंड बाजा के साथ बारात रामबाग स्थित सेवा समिति विद्या मंदिर पहुंची। वहां बारातियों का स्वागत हुआ। विधि विधान पूर्वक पुरोहितों ने 11 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया। वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल व रिटायर्ड डीआईजी उदयशंकर जायसवाल मुख्य अतिथि रहे। संयोजक पदुम जायसवाल रहे। मुकेश चंद्र जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, आलोक जायसवाल, आनंद जायसवाल, कमलेंद्र, सोनू, अभिषेक, संजय, कैलाशनाथ जायसवाल आदि मौजूद रहे। प्रत्येक जोड़े को समाज की ओर से करीब एक-एक लाख रुपये का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया।

Posted By: Inextlive