दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी है एप्‍पल iPhone 7। खबर है एप्‍पल जल्‍द ही सेन फ्रांसिस्‍को में अपने इस नए फोन को लॉन्‍च करने वाला है लेकिन इससे पहले की फोन लॉन्‍च हो उसकी खूबियां पहले ही आ गई हैं लोगों के सामने। आइए देखें क्‍या हैं iPhone 7 की खासियतें जो जल्‍द होंगी दर्शकों के सामने। आइए देखें क्‍या हैं वो खासियतें।


2 . फोन के तीनों वैरिएंट पर पिछली 16 GB को बदलकर इसबार 32 GB, 64 GB को बदलकर 128 GB और 128 GB को बदलकर 256 GB की स्टारेज मिलेगी। 4 . फोन के कैमरा से लो लाइट शॉट के लिए इसके लाइट सेंसर को अपग्रेड किया गया है। 6 . फोन से 3.5 हेडफोन जैक को हटा दिया गया है। इसमें ऑडियो जैक की जगह हल्के वायरलेस इयरफोन कनेक्टर भी कंपनी इस्तेमाल के लिए दे सकती है।8 . फोन पर दूसरा एक्सटरनल स्पीकर और पहले से भी ज्यादा तेज आवाज के लिए इंटीग्रेटेड एम्प्लीफायर की भी व्यवस्था की गई है।
10 . iPhone 7 के लिए 2 GB रैम और iPhone 7 Plus के लिए 3 GB की रैम बताई गई है।12 . ज्यादा अच्छे फीडबैक के लिए 3D टच 2.0 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।14 . फोन के दोनो मॉडल्स के पीछे से एंटीना बैंड्स को हटा दिया गया है।


15 . फोन के ग्रे कलर के विकल्प को खत्म कर दो नए रंगों को लाया गया है। पहला तो डार्क ब्लैक और दूसरा पियानो ब्लैक।Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma