माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भक्तों के साथ ठगी करने वाली फर्जी हेलिकॉप्टर बुकिंग वेबसाइटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। इसके साथ ही माता के भक्तों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।


रियासी (एएनआई)। माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर है। वर्तमान में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर से जाने का प्लान करने वाले भक्त सावधान हो जाएं क्योंकि कई लोग फर्जी हेलिकॉप्टर बुकिंग वेबसाइटों के शिकार बन रहे हैं। हालांकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने चॉपर बुकिंग के लिए टिकट उपलब्ध कराने की आड़ में श्रद्धालुओं से ठगी करने वाली फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस के साइबर विभाग में प्राथमिकी दर्ज की है। इस संबंध में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा कि फर्जी हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग वेबसाइटों के बारे में तीर्थयात्रियों से कई शिकायतें मिली हैं। केवल आधिकारिक वेबसाइट या फोन एप्लिकेशन पर होगी बुकिंग
लोगों ने नकली वेबसाइटों के बारे में शिकायत की है। हमने उनसे आग्रह किया है कि वे उनके शिकार न हों। बुकिंग केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट या फोन एप्लिकेशन पर ही की जा सकती है, कहीं और से नहीं। हमने ऐसी वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए गूगल को भी लिखा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साइबर विभाग में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है, वहीं तीर्थयात्रियों को ऐसी वेबसाइटों के झांसे में न आने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बुकिंग के लिए किसी ट्रैवल एजेंट को अधिकार नहीं दिया गया है। फर्जी हेलिकॉप्टर बुकिंग वेबसाइटों का शिकार भक्तों की आपबीतीफर्जी हेलिकॉप्टर बुकिंग वेबसाइट का शिकार बने एक भक्त सिद्धार्थ ने कहा कि आधिकारिक वेबसाइट से छह व्यक्तियों के लिए एक हेलिकॉप्टर बुक करने में विफल रहने पर, मैंने विकल्पों की तलाश की। इस दाैरान कुछ लिंक्स आए जो मुझे एक आधिकारिक पेज पर ले गए। चॉपर राशि जमा करने के बाद, जब मुझसे बीमा राशि मांगी गई तो मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। वहीं एक अन्य तीर्थयात्री स्पर्श ने कहा, हमने ऑनलाइन बुकिंग की। हमें टिकट भी मिल गया लेकिन जब यहां आए तो पता चला कि ये हेलिकाॅटर टिकट बुकिंग फर्जी है।

Posted By: Shweta Mishra