छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : तीन मैच, तीन ड्रॉ और तीन अंक। बस सारांश में यही है जमशेदपुर एफसी की कहानी। इंडियन सुपर लीग में पहली बार भाग ले रही जमशेदपुर एफसी की टीम दो बार की चैंपियन एटीके टीम के साथ भले ही ड्रॉ खेली, लेकिन ग्राउंड ने दोनों टीमों को हरा दिया। अंतिम सिटी बजने तक मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा। जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स में मौजूद 24 हजार दर्शकों को निराशा हाथ लगी। जमशेदपुर एफसी आज के ड्रॉ के बाद तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। एफसी की आक्रामक शुरुआत जमशेदपुर एफसी ने शुरुआत से ही दो बार की चैंपियन टीम के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की। उसके स्टार खिलाड़ी समीघ डाउटी ने दूसरे मिनट में ही एटीके के दो खिलाडि़यों को छकाते हुए डी में प्रवेश किया। चार मिनट बाद जमशेदपुर को कॉर्नर मिला जो सीधे गोलकीपर के हाथों में गया। मेजबान टीम लगातार मौके बना रही थी, लेकिन वह उन्हें अंजाम तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पा रही थी.पहला हाफ बिना गोल के समाप्त हुआ। बनाए मूव, पर नाकाम दूसरे हाफ की शुरुआत मेजबान टीम ने वहीं से की जहां पहले हाफ में खत्म की थी। हालांकि इस हाफ में एटीके सकारात्मकता के साथ उतरी थी। उसने आते ही मौका बनाया। रोबिन सिंह ने नेट में गेंद को डालने की पूरी कोशिश जिसे जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर सुब्रत पॉल ने नाकाम कर दिया। इसका असर एटीके पर नहीं पड़ा और मेहमान टीम ने धीरे-धीरे मेजबानों पर हावी होना शुरू किया.यहां से दोनों टीमें गोल करने का कोई और बड़ा मौका नहीं बना सकीं। स्ट्रेट माइल रोड में दिखा मेले सा नजारा जेएफसी और एटीके का मैच देखने के लिए बिष्टुपुर का स्ट्रेट माइल रोड में मेले जैसा नजारा देखा गया। यहां तक अंतिम समय में भी लोग जर्सी खरीदते देखे गये। इस सड़क पर दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। -कोई ओडिशा तो कोई कोलकाता से पहुंचा पूरा का पूरा जेआरडी स्टेडियम उत्साह और उमंग से लबरेज दिखा। कोई ओडिशा से अपने परिवार के साथ पहुंचा तो कोई कोलकाता। सिर्फ यहीं मिजोरम से भी मैच देखने जेआरडी पहुंचे। 40 में समोसा तो 50 में मिला फूड केक यहां 40 में एक समोसा तो 50 रुपये में एक फूड केक मिल रहा था। वेज पिज्जा 150 रुपया तो नॉन वेज पिज्जा 200 रुपये में। चिप्स और चाय 25 रुपया में मिल रहा था। वहीं बच्चों का फेवरेट पॉपकॉर्न की पैकेट 50 रुपये में मिल रही थी। लाल टी शर्ट से भरी पड़ी थी जेआरडी जेआरडी में आइएसएल का मैच देखने पहुंचे 70 प्रतिशत दर्शक लाल टी शर्ट में नजर आ रहे थे। सभी जेएफसी का टी शर्ट पहने हुए। कई सिर पर जेएफसी का स्टीकर व कैप लगाये हुए थे।

Posted By: Inextlive