-राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, भतीजे मुकेश ने दी मुखाग्नि

ARA/PATNA: पूरी दुनिया में गणित के सूत्रों से अपना लोहा मनवाने वाले गणितज्ञ डॉ। वशिष्ठ नारायण सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर बड़हरा के महुली गंगा घाट पर राजकीय सम्मानपूर्वक किया गया। उनके बड़े भतीजे मुकेश कुमार ने मुखाग्नि दी। इससे पहले पार्थिव शरीर को जवानों ने अंतिम सलामी दी। इस दौरान मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक प्रभुनाथ राम, एमएलसी राधाचरण साह, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं एसपी सुशील कुमार ने शव पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वैज्ञानिक चाचा को देखने के लिए उमड़े लोग

महान गणितज्ञ की शव यात्रा सुबह उनके पैतृक गांव आरा प्रखंड के बसंतपुर गांव से निकली। काफिला आठ किलोमीटर पैदल चलकर महुली गंगा घाट पर पहुंचा। इस दौरान हर कोई गणितज्ञ के पार्थिव शरीर को कंधा देने को लालायित रहा। रास्ते भर ग्रामीण वैज्ञानिक चाचा की एक झलक पाने के लिए पलकें बिछाए खड़े थे। दरवाजे से लेकर मकान की छतों पर लोग उनकी एक झलक पाने को आतुर थे। गंगा घाट पर गणितज्ञ के मंझले भाई अयोध्या प्रसाद सिंह, छोटे भाई हरिचन्द्र नारायण सिंह, भतीजे मुकेश सिंह, राकेश सिंह, मिथलेश सिंह व नितेश कुमार सिंह मौजूद थे। विदित हो कि गुरुवार की सुबह पटना में अंतिम सांस लेने के बाद गुरुवार की शाम गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का पार्थिव शरीर विशेष वाहन से पैतृक गांव बसंतपुर लाया गया था।

Posted By: Inextlive