RANCHI: झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। कांउसिल के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट शाम चार बजे जैक सभागार में जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिजल्ट झारखंड एकेडमिक कांउसिल की वेबसाइट jharresult.nic.in पर भी घोषणा के बाद देखा जा सकता है। रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स में उत्सुकता है।

4 लाख 31 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी

वर्ष 2018 में कुल 7,48,000 स्टूडेंट्स ने झारखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जैक की मैट्रिक परीक्षा कुल 4,31,734 व इंटर की परीक्षा 3,16,369 स्टूडेंट्स ने दी थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हुई थीं। मैट्रिक परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई थी। वर्ष 2017 में 10वीं का पास परसेंटेज 57.91 था।

इस बार मैट्रिक और इंटर में 1490 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल पहली बार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिट कार्ड जारी करने तक की सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया था ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से परीक्षा हो सके।

Posted By: Inextlive