- सहायक नगर आयुक्त और पार्षद ने आपस में गले मिलकर गले शिकवे किए दूर

HARIDWAR: सहायक नगर आयुक्त पर जूता उठाने के आरोपित पार्षद की ओर से शनिवार को माफी मांगने पर मामले का पटाक्षेप हो गया। सौहार्दपूर्ण माहौल में नगर आयुक्त, श्रमिक नेता और वरिष्ठ कांग्रेसियों की मौजूदगी में सहायक नगर आयुक्त और पार्षद ने आपस में गले मिलकर सभी गले शिकवे दूर कर दिये। इधर, इस मामले को लेकर त्योहार बाद अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार भी स्थगित कर दिया है।

पार्षद ने उठाया था जूता

नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय पर शुक्रवार को केआरएल के भुगतान संबंधी बैठक में कांग्रेसी पार्षद सुहैल अख्तर की सहायक नगर आयुक्त महेंद्र सिंह यादव के साथ ज्वालापुर क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर बहस हो गई थी। बात इस कदर बढ़ी कि पार्षद ने जूता उठा लिया। इससे नाराज सहायक नगर आयुक्त समेत निगम के अन्य अधिकारी बीच बैठक नाराज होकर निकल गये। इधर अधिकारियों के समर्थन में सफाई कर्मचारी भी आ गये। देखते ही देखते कर्मियों ने नगर निगम में तालाबंदी कर दी। इसकी भनक लगने पर महापौर अनिता शर्मा वार्ता को पहुंची लेकिन अधिकारी और कर्मचारी संबंधित पार्षद के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग पर अड़े रहे। पार्षद के माफी न मांगने पर सहायक नगर आयुक्त की ओर से कोतवाली में संबंधित पार्षद के विरुद्ध तहरीर दी गई थी। इसमें मानहानि, सरकारी कार्य में बाधा डालना, जान से मारने की धमकी आदि आरोप लगाये गये थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इधर आरोपित पार्षद की गिरफ्तारी न होने पर नगर निगम कर्मचारियों ने त्योहार बाद अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के साथ ही सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी थी। इधर इस मामले को लेकर शनिवार को नगर स्थित महापौर कार्यालय में कांग्रेसियों की बैठक हुई। बैठक में विचार विमर्श के बाद आरोपित पार्षद के माफी मांगने पर मामले का पटाक्षेप हो गया। सौहार्दपूर्ण माहौल में नगर आयुक्त उदय सिंह राणा, श्रमिक नेता सुरेंद्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक, कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी, अंबरीष कुमार, संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी आदि की मौजूदगी में पार्षद ने गले मिलकर गिले शिकवे दूर किये। इधर, पार्षद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने त्योहार बाद जो अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार का ऐलान किया था उसे स्थगित कर दिया है।

Posted By: Inextlive