मॉरीशस की पहली महिला राष्‍ट्रपति अमीनाह गुरीब फकीम अपने पद से इस्‍तीफा देंगी। देश के पीएम प्रविंद जुगनॉथ ने कहा कि राष्‍ट्रपति अगले सप्‍ताह अपना पद छोड़ देंगी। राष्‍ट्रपति पर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग के आरोप हैं।


50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद इस्तीफामिल रही जानकारी के अनुसार, 12 मार्च को देश के 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब फकीम अपने पद से इस्तीफा दे देंगी। पीएम ने इसकी ताकीद करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने उनसे कहा है कि वे अपना पद छोड़ देंगी। उनके पद छोड़ने की तारीख पर सरकार सहमत है। लेकिन उन्होंने उनके इस्तीफे की तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया है।राष्ट्रपति पर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग का आरोप
स्थानीय अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक क्रेडिट कार्ड से इटली और दुबई में निजी खरीदारी की थी। बैंक का यह कार्ड प्लेनेट अर्थ इंस्टीट्यूट ने देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जारी किया था। इसका इस्तेमाल स्कॉलरशिप देने के लिए किया जाना था। राष्ट्रपति उस संस्थान में बिना वेतन के निदेशक के पद पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार छात्रवृत्ति डॉक्टरेट कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के लिए होना था।राष्ट्रपति ने कहा आरोप गलत, लौटा दी रकम


हालांकि इन आरोपों का राष्ट्रपति ने 7 मार्च दी गई अपनी एक स्पीच में खंडन किया है। उनका कहना है कि जिस खरीदारी की बात की जा रही है वह रकम उन्होंने लौटा दी थी। उनका कहना था कि उन्होंने किसी का कुछ नहीं लिया है। साल भर बाद ऐन स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले यह मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है। वे केमेस्ट्री की प्रोफेसर रही हैं। उन्होंने 2015 में मॉरीशस का राष्ट्रपति पद संभाला था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh