रांची: रांची में भीषण गर्मी झेल रही पब्लिक को गुरुवार को बदले मौसम ने कुछ हद तक राहत दी। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाए रहे जिसके बाद लगातार रिमझिम बरसात हुई। मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि झारखंड में 22 जून से मॉनसून एंट्री करने वाला है। इसको लेकर अभी से मौसम में नमी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि मॉनसून आने से पहले 3 दिनों पूर्व ही छिटपुट बारिश शुरू हो जाती है, जिसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है।

कई जगह आ सकता है व्रजपात

झारखंड समेत पूरे देश में झुलसा देने वाली पड़ रही गर्मी से लगातार लोगों की जान जा रही है। गुरुवार को मौसम के करवट लेने से तल्ख धूप से हो रही परेशानी से थोड़ी निजात मिली। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पूर्वी लातेहार, दक्षिण चतरा, हजारीबाग, कोडरमा रांची व जामताड़ा जिले के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। इसके इलावा इन जिलों के कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाओं का झोंका व वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।

Posted By: Inextlive