- बड़कोट से 22 किमी पहले सिलाई बैंड के पास हुआ हादसा

- मृतक विदेशी यात्री फ्रांस का है निवासी

BADKOT: जानकी चट्टी से बड़कोट आ रही एक मैक्स सिलाई बैंड के पास अनियंत्रित होकर करीब क्00 मीटर खाई में जा गिरी, हादसे में एक विदेशी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि क्7 अन्य घायल हैं। बड़कोट अस्पताल व सीएचसी नौगांव में घायलों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें एक विदेशी यात्री भी शामिल है।

फ् घायलों को हेलेकॉप्टर से भेजा दून

बुधवार शाम तीन बजे के करीब जानकी चट्टी से बड़कोट आ रही मैक्स बड़कोट से ख्ख् किमी पहले सिलाई बैंड के पास अनियंत्रित होकर क्00 मीटर की गहरी खाई मे जा गिरी। मैक्स के खाई में गिरने की सूचना पर स्याना चट्टी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में चार लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में फ्रांस का पर्यटक मॉर्टिन (ख्ब्), नवीन (फ्ख्), पुत्र जगतीलाल निवासी पाली बड़कोट, हुकम सिंह (भ्भ्) पुत्र बादर सिंह निवासी चमोली की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि बड़कोट चिकित्सालय में उपचार के दौरान देवानंद (म्भ्) पुत्र कटकुण संगम विहार दिल्ली की मौत हुई। घायलों को क्08 व अन्य निजी वाहनों के जरिये बड़कोट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि लितुवानियां की ग्रेठा व दिल्ली निवासी चंदन कुमार और राजन कुमार को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर देहरादून भेजा गया है। डीएम श्रीधर बाबू अद्दांकी ने बताया कि तीन घायलों को हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा गया है। कुछ घायलों को सीएचसी नौगांव में भी भर्ती कराया है।

Posted By: Inextlive