PATNA: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अब भीषण गर्मी में राहत मिलेगी। मौसम विभाग, पटना के निदेशक डॉ एके सेन ने बताया कि अभी पुरवइया का असर के कारण तापमान में गिरावट का रूख है। चार मई (गुरुवार) को पूर्वी बिहार और उत्तरी बिहार के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना है। हालांकि पटना, गया, नवादा और समीपवर्ती हिस्सों में अपेक्षाकृत कम वर्षा होगी। उत्तरी जिलों में वर्षा अच्छी होगी। कमोबेश रूप से सात मई तक यह स्थिति रहेगी लेकिन आठ मई के बाद फिर से गर्मी का कहर शुरू हो जाएगा। हवा में नमी घटेगी और हीट वेव असर दिखाएगा।

मिड जून से होगी राहत

मौसम विभाग का अनुमान है इस वर्ष देश भर में औसत रूप से मानसून मजबूत रहेगा और वर्षा अच्छी होगी। डॉ सेन ने बताया कि जून के मध्य तक बारिश शुरू हो जाएगी। यदि यह स्थिति मजबूत रही तो निश्चित रूप से बीते एक साल से चले रहे अल नीनो का इफेक्ट खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ख्0क्ब् से ही अल नीनो का असर है और गर्मी बढ़ी है।

Posted By: Inextlive