समस्या देख भड़कीं मेयर, नगर आयुक्त को दिया व्यवस्था सुधारने का आदेश

ALLAHABAD:

गंदगी, कचरा और जलजमाव से परेशान पब्लिक की समस्या सुनने मेयर अभिलाषा गुप्ता मंगलवार को मीरापुर एरिया में पहुंचीं। जहां पब्लिक ने मेयर को न सिर्फ समस्या के बारे में बताया, बल्कि जगह-जगह ले जाकर हकीकत से भी रूबरू कराया।

मेयर ने लोगों के साथ भ्रमण कर देखा कि काली मंदिर के बगल में स्थित पूरी गली क्षतिग्रस्त थी। मंदिर के सामने वाले मार्ग पर नाली में सिल्ट भरा था। हर्षवर्धन नगर के लोगों ने मेयर को बताया कि अभी तो स्थिति कुछ ठीक है, बारिश होते ही घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। प्रणामी मंदिर से ललिता देवी मंदिर को जाने वाले मार्ग की दोनों तरफ की पटरी क्षतिग्रस्त मिली। एडीए कॉलोनी, चैतन्य मार्ग, सनराइज स्कूल मार्ग के साथ ही अन्य मोहल्लों की सड़कें व गलियां काफी क्षतिग्रस्त व जर्जर मिली। सब्जीमंडी से शास्त्रीनगर जाने वाले मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा नाली पर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई। जिस पर मेयर ने समस्याएं सुनने के बाद नगर आयुक्त से बातचीत कर सफाई-व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान पार्षद संजय गुप्ता के अलावा राजा बाबू, हरीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive