बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज 65वां जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांग मांग लेनी चाहिए। इसके साथ ही अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने और कोरोना टीकाकरण को लेकर बयान दिया है।


कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज शुक्रवार को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर उन्हें हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि किसानों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए जिसमें तीन कृ​षि कानूनों को वापस लेना विशेष है। किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह से समझते हैं। इस दाैरान मायावती ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार बनाएगी। बसपा की सरकार बनने पर कोरोना टीकाकरण होगा मुफ्त
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश में कल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर कहा कि बीएसपी इसका स्वागत करती है। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दे। अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ्त में देनी चाहिए। अगर केंद्र और उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार यहां के आम लोगों को ये(कोरोना टीकाकरण) सुविधा मुफ्त में नहीं देती तो इस बार यहां राज्य में बसपा की सरकार बनने पर ये सुविधा मुफ़्त में दी जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra