लखनऊ में अपना वोट डालने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने जहां बाबा रामदेव पर उनके दलितों पर दिए बयान को लेकर वार किया तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बाबा का बचाव करते हुए उन्हें सम्मानित व्यक्ति बताया.


बाबा रामदेव पर बोला तीखा हमलाबसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ के पायनियर मांटेसरी स्कूल में अपना वोट डालने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा ने दलित समाज का जो उपहास उड़ाया है वो काफी निंदनीय है. निर्वाचन आयोग ने भी सिर्फ उनके ऊपर चंद दिनों का प्रतिबंध लगाकर खाना पूर्ति है. ये सभी लोग दलित विरोधी मानसिकता वाले हैं. बाबा रामदेव को जितनी भी सख्त से सख्त सजा मिले वो काम होगी. योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज है, लेकिन अभी भी वो बाहर हैं. इस मामले पर सपा को घेरते हुए मायावती ने कहा कि रामदेव यादव हैं इसी कारण उत्तर प्रदेश सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.बाबा के बयान को बेवजह तूल न दें
वहीं दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह बाबा रामदेव के सपोर्ट में खड़े नजर आए. राजनाथ सिंह ने कहा कि बाबा बेहद सम्मानित व्यक्ति है. उनके बयान का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. लोग बे वजह ही बाबा रामदेव के बयान को तूल दे रहे हैं. जबकि बाबा अपने बयान पर खेद व्यक्त चुके हैं. इसके बाद तो कुछ बचता ही नहीं. इसके बाद भी उनके बयान को बतंगड़ बनाने का कोई लाभ नहीं है. मेर ख्याल से उनका अपने बयान पर खेद व्यक्त करना पर्याप्त है. बताते चले कि कुछ दिनों पहले बाबा रामदेव ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल दलितों के घर पिकनिक और हनीमून मनाने जाते हैं. जिसके बाद कई पार्टियों ने बाबा के इस बयान की काफी आलोचना की थी और देश के विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गये हैं.

Posted By: Subhesh Sharma